• January 21, 2023

Britain: सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर प्रधानमंत्री पर लगाया जुर्माना

Britain: सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर प्रधानमंत्री पर लगाया जुर्माना

इंटरनेट डेस्क। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर कार में सीट बेल्ट नहीं पहनने पर पुलिस ने शुक्रवार को जुर्माना लगाया है. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने चलती हुई कार में पीछे वाली सीट पर बैठकर एक वीडियो बनाया था. अपनी गलती को लेकर उन्होंने गुरुवार को माफी भी मांगी थी. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने उत्तर पश्चिम की यात्रा के दौरान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने कार में सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस पर पुलिस ने कहा था कि वो इसकी जांच करेगी. शुक्रवार देर रात पुष्टि के बाद पुलिस ने जुर्माना लगाया है. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर ये दूसरा जुर्माना लगा है. इससे पहले बीते साल उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ COVID-19 लॉकडाउन नियमों को तोड़ा था. बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)के बाद इस तरह से कानून तोड़ने वाले सुनक दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं.

बता दे की ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर लगा जुर्माना उनकी छवि खराब कर सकता है. साल 2025 में होने वाले चुनावों के लिए सर्वे में पहले ही कंजर्वेटिव पार्टी, विपक्षी लेबर पार्टी से पीछे चल रही है. डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. वह निश्चित ही निर्धारित दंड का पालन करेंगे. नॉर्थ इंग्लिश काउंटी में पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि लंदन के 42 वर्षीय व्यक्ति को जुर्माना का नोटिस भेज दिया गया है.

दरअसल, ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड की यात्रा के दौरान एक वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने देशभर में 100 से अधिक परियोजनाओं के लिए फंड देने के लिए सरकार की नई घोषणाओं को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बनाया था. इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट को उतार दिया था. विपक्षी लेबर पार्टी ने इस वीडियो को लेकर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर निशाना साधा था. लेबर पार्टी के प्रवक्ता ने कहा था कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इस देश में सीट बेल्ट, अपने डेबिट कार्ड, ट्रेन सेवा और अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करना नहीं जानते हैं.

 233 total views,  2 views today

Spread the love