- March 11, 2023
लालू परिवार पर रेड को लेकर CM नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात
इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार और आरजेडी नेताओं पर हुई रेड को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रेड आज से हो रही, ये तो पांच साल से चल ही रही है. हम लोग (महागठबंधन) सरकार बनाते हैं कि रेड शुरू हो जाती है. अब क्या मामला है, इसमें क्या कहा जाए? जिनके यहां पर रेड हुई उन्होंने तो बताया ही है कि क्या है.
‘पांच साल बाद फिर वही सब शुरू’
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर समन को लेकर कहा कि जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें, हम क्या बोलेंगे? मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं. साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले. उस वक्त इन कारणों से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी. अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही क्योंकि हम लोग साथ आए हैं. इसमें क्या ही कहेंगे. कितने साल से रेड चल रही.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि साल 2017 में वहां बात हुई तो वहां के लोगों की बात मान ली और हम उनके (बीजेपी) के साथ चले गए उनके साथ. फिर इधर आए हैं तो ये सब शुरू हो गया है. अब क्या कहा जाए इसमें, जो भी मामला है. समझ में नहीं आ रहा है. इसके अलावा भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. शुक्रवार को लालू परिवार पर रेड को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था. चुप्पी साधकर निकल गए थे. शनिवार को उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब भी बिहार में महागठधन सरकार बनती है, ये सब होने लगता है. बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव के परिवार के सदस्य और आरजेडी नेताओं के यहां सुबह से लेकर शाम और देर रात तक रेड हुई. शनिवार को तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा समन जारी किया गया है.
253 total views, 2 views today