- July 25, 2022
छप्परफाड़ कमाई: इस साल इन 3 शेयरों ने दिया 400% तक का रिटर्न, जानें

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से इस साल शेयर बाजार (Share Market Live Update) में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। जानकारी के लिए बता दे की इस दौरान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 5.74% टूट गया। वहीं, BSE में इस साल अबतक 5.83% की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस उतार और चढ़ाव के बावजूद भी कई स्टाॅक ने इस मुश्किल दौर में भी निवेशकों को मालामाल बना दिया है। आइए डालते हैं एक नजर ऐसे ही 3 स्टाॅक पर –
1- Sonal Adhesive: इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर का भाव 9.80 रुपये से बढ़कर 50.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। साल 2022 में इस स्टॉक ने निवेशकों को 415% का रिटर्न दिया है। इस पेनी स्टाॅक के शेयर उच्चतम स्तर 50.70 रुपये था। जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 5.73 रुपये था।
2- VCU डाटा मैनेजमेंट: साल 2022 में इस स्टॉक ने निवेशकों 500% रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव इस दौरान 10.46 रुपये से बढ़कर 61.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दे की कंपनी का मार्केट 95 करोड़ रुपये का है। 52 सप्ताह के प्रदर्शन की अगर बात करें तो इस स्टॉक उच्चतम स्तर 65.20 रुपये रहा है। जबकि न्यूनतम स्तर 5.47 रुपये था।
3- ABC गैस: आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस साल की शुरुआत में इस कंपनी के शेयर का भाव 13 रुपये था। जोकि अब बढ़कर 39.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस साल अबतक इस स्टॉक ने निवेशकों को 200% तक रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7करोड़ रुपये है।
493 total views, 6 views today