• January 11, 2023

ASI शंभु दयाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार,

ASI शंभु दयाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार,

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मायापुरी थाना क्षेत्र में झपटमार द्वारा चाकू से किए गए हमले से घायल एएसआइ शंभु दयाल (ASI Shambhu Dayal) की रविवार यानी 8 जनवरी को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एक फैक्ट्री में घुस गया था, जहां उसने एक कर्मचारी को बंधक बना लिया था. बता दें कि एएसआई पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस से बचने के लिए एक बिल्डिंग में घुस गया था और एक कर्मचारी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया था. हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी को जैसे-तैसे काबू किया.

ताजा मामले में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज बुधवार को एएसआइ शंभु दयाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा, “जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभु जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की। वे शहीद हो गये। हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे।”

बता दें कि मूल रूप से राजस्थान के सीकर, तहसील नीम का थाना, गांव गवली बिहारीपुर के रहने वाले शंभु दयाल अपने पीछे पत्नी संजना, दो बेटियां गायत्री व प्रियंका और बेटे दीपक को छोड़ गए हैं। उनकी मौत से दिल्ली पुलिस में शोक की लहर है। मंगलवार को इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

 226 total views,  2 views today

Spread the love