• November 2, 2022

गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर डीएसपी ने कोर्ट को बताया, पुल की केबल को…

गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर डीएसपी ने कोर्ट को बताया, पुल की केबल को…

इंटरनेट डेस्क। गुजरात पुल हादसे के आरोपियों में से एक ने कोर्ट को बताया ‘भगवान की इच्छा’ की वजह से यह घटना हुई है. यह टिप्पणी 150 साल पुराने पुल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार Oreva कंपनी के मैनेजर दीपक पारेख (Deepak Parekh) ने की है. वह रविवार को पुल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गिरफ्तार किए गए नौ लोगों में से एक हैं. इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई. मोरबी (Morbi) के डीएसपी ने कोर्ट को बताया कि पुल की केबल को “जंग लग गई” थी और मरम्मत करने वाली कंपनी ने इसे नहीं बदला था.

 

बता दे की प्रशासन की मंजूरी या क्वालिटी चेक के बिना 26 अक्टूबर को पुल को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया, “मरम्मत के दौरान पुल का केवल फर्श बदला गया था. पुल के केबल पर ना कोई तेल लगाया गया, ना ही किसी तरह के ग्रीसिंग का काम किया गया. जहां से केबल टूटी है, वहां जंग लगी हुई थी. अगर केबल की मरम्मत की जाती तो यह हादसा नहीं होता.

बता दे की एक अभियोजक पक्ष ने कोर्ट को बताया कि पुल की मरम्मत करने वाले ठेकेदार सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के रखरखाव के लिए योग्य नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद साल 2007 और 2022 में इन ठेकेदारों को पुल के मरम्मत का काम दिया गया.”

 295 total views,  2 views today

Spread the love