- July 11, 2022
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश का कैसर कोका भी ढेर
नई दिल्ली। कश्मीर संभाग के अवंतीपोरा (Awantipora of Kashmir division) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी कैसर कोका के रूप में हुई है। कोका घाटी में साल 2018 से सक्रिय है।
बता दे की वह घाटी के युवाओं को गुमराह कर और लालच देकर आतंकवाद में ढकेलता रहा है। इसके साथ ही कश्मीर घाटी में कई आतंकी हमलों में भी वह शामिल रहा है। आतंकियों के पास से असलहा और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। जिसमें एक एम-4 राइफल, एक पिस्टल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।
बता दे की सुरक्षाबलों को वांदकापोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और कुछ ही देर में जवानों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन को पुलिस सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।
622 total views, 2 views today