• September 24, 2022

नेहा कक्कड़ के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहती हैं फाल्गुली पाठक, लेकिन…

नेहा कक्कड़ के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहती हैं फाल्गुली पाठक, लेकिन…

मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का हाल ही में गाना रिलीज हुआ है ओ सजना। इस गाने को नेहा ने गाया है। वहीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ वीडियो में धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) और प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) नजर आ रहे हैं। बता दें कि नेहा का ये गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के 90 के दशक का पॉपुलर और हिट गाना मैंने पायल है छनकाई का रीक्रिएशन है। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) का गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ रीमेक किया तो हंगामा मच गया। 90 के दशक में फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) द्वारा गाया गया ये गाना उस दौर का सुपरहिट ट्रैक था। फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के मुताबिक ना तो नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)ने और ना ही उनकी टीम ने इस गाने को बनाने से पहले या बाद में उनसे संपर्क किया। फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने बताया कि वह नेहा कक्कड़ के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहती थीं लेकिन इस गाने के राइट्स उनके पास नहीं हैं।

फाल्गुनी पाठक Maine Payal Hai Chhankai सॉन्ग को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) द्वारा रीमेक किए जाने से खुश नहीं हैं। सिर्फ फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ही नहीं बल्कि करोड़ों सुनने वालों ने भी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) द्वारा इस गाने को गाए जाने की निंदा की है। लोगों ने ऑरिजनल गाने के साथ इस गाने की तुलना करते हुए कहा कि उन्होंने ऑरिजनल ट्रैक को खराब कर दिया है।

 

ऑरिजनल गाना 1999 में रिलीज किया गया था, और इसमें एक्टर विवान भटेना (Vivaan Bhatena) और निखिला पलटत (Nikhil Pallat) थे। इस म्यूजिक वीडियो में एक कॉलेज फेस्ट का पपेट शो दिखाया गया था। वहीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने की बात करें तो यह गाना 19 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। नेहा कक्कड़ के गाने में ऑरिजनल गाने की हुक लाइन और म्यूजिक इस्तेमाल किया गया है।

 502 total views,  4 views today

Spread the love