Fashion Tips: भूमि पेडनेकर के इन लुक को रीक्रिएट करके पाए वेडिंग फंक्शन में स्टाइलिश लुक !

Fashion Tips: भूमि पेडनेकर के इन लुक को रीक्रिएट करके पाए वेडिंग फंक्शन में स्टाइलिश लुक !

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में हर कोई खूबसूरत देखना चाहता है अगर आप भी इस बार किसी शादी में जाने का प्लान बना रही है और जोड़ी फंक्शन के दौरान आउटफिट्स कैरी करने को लेकर कंफ्यूज है तो इस बार आप वेडिंग फंक्शन में खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पाने के लिए भूमि पेडनेकर के इन आउटफिट्स से टिप्स ले सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है भूमि के इन आउटफिट्स के बारे में विस्तार से –

* धोती स्टाइल ऑउटफिट करें कैरी :

भूमि पेडनेकर में अपने इस लुक में धोती स्टाइल आउटफिट्स कैरी किया हुआ है। भूमि ने शोल्डर पर गोल्डन कलर का श्रग भी कैरी किया है। इस आउटफिट के साथ भूमि ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और अपने इस लुक को भूमि ने चोकर और मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

* व्हाइट स्टोन लहंगा भी है बेस्ट :

अपने इस तस्वीर में भूमि पेडनेकर ने व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा तेरी किया हुआ है। उनके इस लहंगे पर स्टोन लगे हुए हैं। भूमि ने अपने इस लहंगे के साथ डीप हार्ट नेक ब्लाउज कैरी किया है। और भूमि ने लहंगे के साथ सेम कलर का दुपट्टा पेयर किया है। अपने इस ड्रेस के साथ भूमि ने अपने बालों को खुला रखा है तथा अपने लुक को चोकर और मेकअप के साथ कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

* येलो कलर का लहंगा :

वेडिंग फंक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए आप भूमि पेडनेकर के इस लुक से भी टिप्स ले सकती है। अपने इस लुक में भूमि ने येलो कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया हुआ है। अपने इस लहंगे के साथ भूमि ने चौका कैरी किया हुआ है और अपने बालों को खुला रखा है। भूमि ने अपने इस लहंगे के साथ हाथों में कड़े कैरी किए हुए हैं।

* फ्लोरल प्रिंट साड़ी करें कैरी :

वेडिंग सीजन में खूबसूरत देखने के लिए आप भूमि पेडनेकर के इस लुक से भी टिप्स ले सकती है। अपने इस लुक में भूमि ने फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी कैरी की हुई है जो उन पर काफी जच रही है। इस साड़ी के साथ घूमने ऑरेंज कलर का ब्लाउज कैरी किया हुआ है और अपने बालों को भूमि पोनीटेल में बना हुआ है। भूमि ने अपने लुक को बिंदी और मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

 278 total views,  2 views today

Spread the love