Fashion Tips: कॉकटेल नाइट पार्टी में जाने का है प्लान और दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो फॉलो करें ये स्टाइल सेंस !

Fashion Tips: कॉकटेल नाइट पार्टी में जाने का है प्लान और दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो फॉलो करें ये स्टाइल सेंस !

आपने देखा होगा कि शादी की कॉकटेल नाइट पार्टी में महिलाएं अक्सर सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती है लेकिन इस दौरान वेरी करने के लिए आउटफिट्स को लेकर अक्सर महिलाएं कंफ्यूज रहती है। अगर आप भी कॉकटेल नाइट पार्टी में जाने का प्लान कर रही है और स्टाइल सेंस को लेकर कंफ्यूज है तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे स्टाइल सेंस के बारे में जिनको फॉलो करके आपको कल नाइट पार्टी के दौरान सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते इन स्टाइल सेंस के बारे में विस्तार से –

* ऑउटफिट :

कॉकटेल नाइट पार्टी में जाने के लिए आप सिक्विन वर्क वाली आउटफिट कैरी कर सकती है। इसके लिए आप थाई- हाई स्लिट कट ड्रेस का अपने लिए चयन कर सकती है। इसके अलावा आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल भी कैरी कर सकती है और डॉक्टर नाइट के दौरान स्टाइलिश लुक पा सकती है।

* मेकअप का रखे खास ध्यान :

कॉकटेल नाइट पार्टी में जाते समय आप स्मोकी आई मेकअप कर सकती है। इस मेकअप के साथ आप न्यूड लिप कलर लगाएं इसके अलावा स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप वाइन या अन्य कोई डार्क कलर भी लगा सकती है। इस लुक को कैरी करके आप बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लगने वाली है।

* हेयर स्टाइल :

कॉकटेल नाइट पार्टी में जाते समय अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आपको अपने हेयर स्टाइल का भी खास ध्यान रखना चाहिए इस दौरान आप अपने बालों को वेवी हेयर स्टाइल दे सकती है। आप अपने बालों का मेसी बन या हाफ पोनीटेल भी बना सकती है। इसके साथ आप हेयर एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती है।

* ज्वैलरी का रखें खास ध्यान :

कॉकटेल नाइट में जाने के लिए आप अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए ज्वेलरी का खास ध्यान रखें। कॉकटेल नाइट के लिए आप स्टड्स इयररिंग्स कैरी कर सकती है। इसके अलावा आप स्टाइलिश लुक होने के लिए जरकन वर्क वाले इयररिंग्स भी कैरी कर सकती है। या फिर आप डायमंड ज्वेलरी कैरी करके भी अपने लुक को खूबसूरत बना सकती है।

 189 total views,  2 views today

Spread the love