- October 28, 2022
फिल्म प्रोड्यूसर कार में दूसरी औरत के साथ पकड़े गए, पत्नी ने टोका तो मार दी टक्कर
इंटरनेट डेस्क। फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) के खिलाफ अपनी पत्नी को वाहन से कथित तौर पर टक्कर मारने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) की पत्नी ने उन्हें एक अन्य महिला के साथ कार में बैठे हुए देखा था.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में एक आवासीय भवन के पार्किंग क्षेत्र में 19 अक्टूबर को हुई इस घटना में कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) की पत्नी घायल हो गयी थी. अंबोली थाने के अधिकारी के मुताबिक, फिल्म निर्माता की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
उन्होंने बताया कि पत्नी की शिकायत के आधार पर अबोली थाने में कमल किशोर मिश्रा (Kamal Kishore Mishra) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
456 total views, 2 views today