- September 28, 2022
कोलकाता में ‘लॉर्ड्स बालकनी’ में तिरंगा लिए दिखे गांगुली, फोटो वायरल
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground in London) की बालकनी से खास कनेक्शन है। भारत ने इंग्लैंड को जब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में हराया था, तब गांगुली ने लॉर्ड्स बालकनी में ही अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी, जो आज तक क्रिकेट फैन्स को याद है।
कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम हर साल दिखती है और हर साल अलग-अलग थीम पर दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं, और इस बार तो दुर्गा पंडाल में लॉर्ड्स बालकनी भी नजर आई है, जिसका उद्घाटन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने किया।
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उद्घाटन के बाद लॉर्ड्स बालकनी की तर्ज पर बने इस पंडाल से तिरंगा भी लहराया। मिताली संघ कम्युनिटी (Mithali Sangh Community) ने दुर्गा पूजा के दौरान यह खास पंडाल बनवाया है। सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
602 total views, 2 views today