• November 1, 2022

गुलाबदीन नैब ने डाइव नहीं लगाई, रोल होकर बचाने चले रनआउट, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

गुलाबदीन नैब ने डाइव नहीं लगाई, रोल होकर बचाने चले रनआउट, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में ग्रुप-1 में श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka Vs Afghanistan) के बीच मैच के दौरान क्रिकेट इतिहास का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट देखने को मिला। अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुलाबदीन नैब (Gulabdin Nab) क्रीज पर पहुंचने के लिए डाइव नहीं लगा पाए तो लुढ़ककर क्रीज के अंदर पहुंचने की कोशिश करते दिखे। ICC के आधिकारिक इंस्टाग्राम से इस वीडियो को शेयर किया गया है। अफगानिस्तान की पारी का 18वां ओवर था और श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा (Mahish Teekshana) गेंदबाजी कर रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)


बता दे की ओवर की दूसरी गेंद थी और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने मिडविकेट एरिया में शॉट खेला। नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े गुलाबदीन नैब (Gulabdin Nab) भी रन के लिए भाग निकले। दोनों बल्लेबाजों ने पहला रन तो पूरा कर लिया, लेकिन दूसरा रन लेने की शुरुआत में ही मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को समझ आ गया था कि इसमें खतरा है। उन्होंने गुलाबदीन नैब (Gulabdin Nab) को भी आगाह किया।

 

गुलाबदीन नैब (Gulabdin Nab) उस समय तक आधी दूर भाग चुके थे, जब वह पलटे, तो गिर गए और फिर संभलने का समय भी नहीं मिला। गुलाबदीन नैब (Gulabdin Nab) ने बची हुई दूरी लुढकते हुए पूरी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। जिसका VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिन्हे आप इस पोस्ट में देख सकेंगे। बता दे की इस तरह वह 14 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। कप्तान नबी 8 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए।

 288 total views,  2 views today

Spread the love