- June 16, 2023
Hair Care Tips: सफेद बालों की समस्या से हमेशा के लिए राहत पाने के लिए अपनाएं ये कारगर घरेलू नुस्खा !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि आंवला एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसमें विटामिन और विटामिन सी तथा टैनिन नामक गुण पाए जाते हैं। आंवले का इस्तेमाल पुराने समय से ही कई बीमारियों से लेकर बालों की देखभाल में किया जाता आ रहा है ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं आंवला हेयर ऑयल बनाने के तरीके के बारे में। आपको बता दें कि आंवले में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो हमारे बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं जिससे आपको बालों के झड़ने की समस्या से राहत मिलती है इसके अलावा आंवले के इस्तेमाल से सफेद बालों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है और बालों को जड़ से काला किया जा सकता है तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं बालों के लिए आंवला हेयर ऑयल के बारे में विस्तार से –
* आंवला हेयर ऑयल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :
1. आंवला – 10-15
2. नारियल का तेल जरूरत अनुसार
* आंवला हेयर ऑयल बनाने का आसान तरीका :
1. बालों से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आंवला हेयर ऑयल बहुत फायदेमंद माना जाता है इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले 10-15 आंवला लें।
2. इसके बाद आप सारे आंवला को धूप में रखकर सुखा लें।
3. अब आप आंवला को मिक्सर जार में पीसकर स्मूद पाउडर बना लें।
4. इसके बाद आप एक लोहे की कढ़ाई में आंवला पाउडर डालें।
5. अब आप इसको गैस पर लगभग 3-5 मिनट तक भून लें।
6. इसके बाद आप इसमें नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिला लें।
7. अब आप इसको थोड़ी देर तक पकाएं और गैस को बंद कर दें।
8. इसके बाद आप तैयार तेल को ठंडा होने के लिए थोड़ी देर अलग रख दें।
9. अब जब तेल ठंडा हो जाए तो आप इसको एक बोतल में भरकर स्टोर कर लें।
10. इसके बाद आप कम से कम 15 दिन तक इस बोतल को धूप में रखें।
11. अब आप एक छलनी की मदद से तेल को छानकर रख लें।
* इस तरह करें आंवला हेयर ऑयल का इस्तेमाल :
1. आंवला हेयर ऑयल को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे अपने बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
2. इसके बाद आप तेल को बालों में करीब आधे से 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें।
3. अब आप अपने बालों को माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें।
4. बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार जरूर करें।
238 total views, 4 views today