- April 9, 2023
Hair Care Tips: हेयर एक्सपर्ट के अनुसार टेंशन के अलावा इन कारणों से भी होते हैं बाल सफेद, इस तरह करें बचाव !
इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि 50 साल की उम्र होने तक लोगों के आधे से ज्यादा बाल सफेद हो जाते हैं बालों का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया होती है और सफेद बालों को बढ़ती उम्र की निशानी माना जाता है और उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे बाल सफेद होते जाते हैं लेकिन वर्तमान समय में देखा जाता है कि 20 से 25 साल के युवा लोग ही सफेद बालों की समस्या से परेशान है ऐसा कहा जाता है कि ज्यादा तनाव की वजह से बाल सफेद हो जाते हैं कहा जाता है कि टेंशन की वजह से बाल सफेद होते हैं यह बात कुछ हद तक सही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों के सफेद होने के पीछे इसके अलावा भी कोई कई कारण होते हैं जिनको पहचानना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं बालों के सफेद होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं –
* बालों का कलर इस तरह होता है डिसाइड :
हमारे बालों को रंग हमारे शरीर में मौजूद मेलेनिन नाम का प्राकृतिक पिगमेंट के जरिए मिलता है और इसको बनाने का काम मेलानोसाइट्स द्वारा किया जाता है। जो एक तरह का खास पिगमेंट सेल्स होता है जो हमारी त्वचा की सतह के सरफेस पर मौजूद होता है जिसके जरिए हमारे बालों की ग्रोथ भी होती है।
हेयर एक्सपर्ट बताते हैं कि इंसानी बालों के फॉलिकल्स में दो प्रकार के मेलेनिन में से एक हो सकता है जिसमें काले भूरे रंग का पिगमेंट होता है जिसे यूमेलानिन कहा जाता है। जो मुख्य रूप से काले और भूरे बालों में पाया जाता है और पिलाया लाल पिगमेंट जिसे फोमेलानिन कहा जाता है। और यह मुख्य रूप से सुनहरे बालों में मौजूद होता है।
* कम उम्र में बालों के सफेद होने के मुख्य कारण :
– टेंशन
-सफेद दाग
-दवाओं का असर
– जेनेटिक कारण
-विटामिन बी12 की कमी
-पर्निशियस एनीमिया
-बुक्स सिंड्रोम
-डाउन सिंड्रोम
-वर्नर सिंड्रोम
-क्वाशियोरकर की वजह से प्रोटीन लॉस
-आयरन और कॉपर की कमी
-हाइपोथायरायडिज्म
-मेडिकेटेड हेयर ऑयल का यूज
-बालों मे केमिकल युक्त प्रोडक्टस लगाना।
215 total views, 2 views today