- May 20, 2023
Health Care Tips: दिखाई देती है आपके भी हाथों की नसे, हो जाए सतर्क, हो सकते है ये बड़े कारण !
देखा जाता है कि अधिकतर लोगों के हाथों की नसें दिखाई देती है हाथों की नसों का उभरना एक सामान्य बात है। वैसे तो देखा जाए तो इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन कुछ लोगों के हाथों में नसों का दिखना उनके लिए समस्या भी हो सकती है। इन नसों में दर्द महसूस हो सकता है। इसलिए इसको नजरअंदाज करने की गलती ना करें आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं हाथों में नसों के दिखाई देने के पीछे क्या – क्या कारण हो सकते है। आइए जानते है इन कारणों के बारे में विस्तार से –
* शरीर का वजन कम होना :
हाथों की नसों के दिखाई देने के पीछे एक कारण आपका वजन कम होना भी हो सकता है. देखा जाता है कि जिन लोगों का वजन कम होता है उनके हाथों पर नसे नजर आने लगती है. हाथों पर फैट कम होने की वजह से नसें उभर जाती हैं।
*हो सकते है जेनेटिक कारण :
हाथों की नसों के दिखाई देने के पीछे एक कारण जेनेटिक भी हो सकता है अगर आपके माता-पिता या किसी अन्य के हाथों में उभरी हुई नसें होती है तो इसकी पूरी संभावना होती है कि इसी तरह से आपके हाथों में भी नसे दिखाई दे सकती है।
* ज्यादा एक्सरसाइज करना :
अगर आप भी नियमित रूप से हैवी एक्सरसाइज करते हैं तो इससे ब्लड सरकुलेशन तेज हो जाता है जिसकी वजह से आपके हाथों की नसें नजर आने लगती है इसके अलावा जब हम ज्यादा वजन उठाते हैं तो मांसपेशियों में खिंचाव आने लगता है जिसकी वजह से नसे फूल जाती है और नजर आने लगती है।
* बढ़ती उम्र भी है एक कारण :
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि उम्र के साथ-साथ भी हाथों की नसें वर्कर नजर आने लगती है दरअसल उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा पतली होने लगती है जिसकी वजह से हाथों पर नसें ज्यादा दिखाई देने लगती है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ नसों में वॉल्व कमजोर होने लगते हैं जिसकी वजह से नसों में ब्लड जमा हो जाता है और नसे उभरी हुई नजर आने लगती है।
486 total views, 6 views today