- January 16, 2023
Health Care Tips: रात को भूलकर भी ना सोए भूखे पेट, हो सकती है ये समस्याएं !
स्वस्थ रहने के लिए समय पर खाना खाना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे द्वारा खाया गए खाने की वजह से ही हमारे शरीर को एनर्जी मिलती है और हम हमारे डेली रूटीन के काम कर पाते हैं। हम हमारी लाइफ में कितना भी बिजी क्यों ना हो लेकिन सुबह और दोपहर तथा रात का खाना कभी भी खाना नहीं बोलते। क्योंकि यह हमारे शरीर के पोषण और हमारे शारीरिक विकास के लिए भी बहुत जरूरी है लेकिन फिर भी कई लोग रात का खाना खाए बिना ही सो जाने की गलती करते हैं इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। देखा जाता है कि कई महिलाएं अपने काम से इतना थक जाती है कि उन्हें बिस्तर पर जाते ही नींद आ जाती है और कई लोग यह मानते हैं कि अगर वह रात का खाना नहीं खाएंगे तो उनका वजन आसानी से कम हो जाएगा लेकिन ऐसा करते हुए वह खुद के शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं जबकि इससे फायदा कुछ नहीं मिलता। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं रात को बिना डिनर करें सो जाने से क्या-क्या समस्याएं होने लगती है। आइए जानते है विस्तार से –
* शरीर में होने लगती है पोषक तत्वों की कमी :
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप रात को सिर्फ यह सोचकर खाना नहीं खाते हैं कि ऐसा करने से आपको वजन कम हो जाएगा तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती साबित होगी क्योंकि ऐसा करने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है और बॉडी कुपोषण का शिकार हो सकती है जिसका प्रभाव हमारी बॉडी की प्रतिक्रिया पर पड़ेगा और आपको कमजोरी महसूस हो सकती है। ऐसा करने से आपको शरीर में खून की कमी का सामना भी करना पड़ सकता है।
* नहीं रहती शरीर में एलर्जी :
देखा जाता है कि कहीं लोग खाना पकाने मैं आलस के कारण डिनर नहीं करते हैं और भूखे पेट ही सो जाते हैं ऐसा करना उनकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है यह एक बहुत बुरी आदत है जिसको आप जितनी जल्दी छोड़ सके यह आपके शरीर के लिए उतना ही अच्छा होगा क्योंकि रात में सोते समय भले ही आप किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं लेकिन हमारा दिमाग उस वक्त भी काम कर रहा होता है ऐसे में आपके शरीर में नींद के लिए एनर्जी की कमी होगी और अगले दिन आपको पूरे दिन थकान और कमजोरी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
* नहीं ले पायेंगे पूरी नींद :
अगर आप रात में बिना खाना खाए सो जाने की गलती करते हैं तो आपको मिडनाइट या लेट नाइट को अचानक से भूख का एहसास होने लगेगा और इसकी वजह से आप अपनी 8 घंटे की सुकून भरी नींद नहीं ले पाएंगे जिसकी वजह से आपको अगले दिन पूरी बॉडी में थकावट और सुस्ती महसूस होगी इसलिए डिनर को स्कीप करने की गलती कभी भी ना करें।
300 total views, 2 views today