- January 30, 2023
Health Care Tips: सर्दियों में बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स !
आपने देखा होगा कि अधिकतर लोगों का सर्दियों के मौसम में वजन बढ़ने लगता है। सर्दी के मौसम में अक्सर कुछ लोगों का थोड़ा-बहुत वजन बढ़ जाता है अगर आपका भी थोड़ा-बहुत वजन बढ़ गया है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है लेकिन अगर आपका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इससे ना सिर्फ आपको शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी नुकसान हो सकता है सर्दियों के मौसम में ज्यादा कैलोरी के सेवन और फिजिकल एक्टिविटी ना करने की वजह से वजन बढ़ने लगता है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिनको फॉलो करके आप अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते है –
* सर्दियों के मौसम में आपने देखा होगा कि मौसम में बदलाव के कारण अधिकतर लोग स्वादिष्ट चीजें खाने लगते हैं सर्दियों के मौसम में लोग गाजर का हलवा और मूंग दाल का हलवा वाली चीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में करने लगते हैं जिसकी वजह से उनके कैलोरी ज्यादा बढ़ जाती है और वजन बढ़ने लगता है इस बात का ध्यान रखे कि इनका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करें।
* सर्दी के मौसम में अपनी डाइट में विटामिन और फाइबर वाली चीजों को शामिल करें इसके लिए आप अपनी डाइट में अंडे फल मछली नट्स और बीन्स तथा मौसमी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं यह चीजें आपको लंबे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करती है इनका सेवन करने के बाद अन्य चीजें खाने का आपका मन नहीं करेगा। जिससे आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा
* मौसम का है गर्मी का हो या सर्दी का शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है क्योंकि आपके द्वारा एक्टिव नहीं रहने से बॉडी पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए वजन कंट्रोल करने के लिए आपको एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए इसके लिए आप जिन भी जा सकते हैं या फिर घर पर भी कसरत कर सकते हैं।
* सर्दी के मौसम में आपने देखा होगा की लोगों को खाने की तलब कभी भी लग सकती है। अगर आप कभी-कभी बाहर का खाना खाते है तो कोई बात नही। लेकिन अगर आप रोज-रोज बाहर खाते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसे में अगर आप अपना वजन कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप क्या खा रहे हैं। अगर आप सर्दियों के मौसम में स्नेक्स के रूप में कुछ खाना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह हेल्दी होना चाहिए।
* सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने और वजन कंट्रोल करने के लिए खुद को हार्ड रखना बहुत जरूरी है इसलिए सर्दियों के मौसम में भी लिक्विड चीजों का भरपूर मात्रा में सेवन करें कि देखा जाता है कि सर्दियों के मौसम में लोग पानी का पीना कम कर देते है। इसलिए सर्दी के मौसम में इस तरह की लापरवाही ना रखें और खुद को पूरी तरह हाइड्रेट रखें।
228 total views, 2 views today