• March 25, 2023

Health Care Tips: डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोग करें इस आयुर्वेदिक औषधि करें सेवन, मिलते है कई फायदे !

Health Care Tips: डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोग करें इस आयुर्वेदिक औषधि करें सेवन, मिलते है कई फायदे !

वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि डायबिटीज की समस्या लोगों को लगातार अपना शिकार बनाती जा रही है इस बीमारी के होने का सबसे मुख्य कारण लोगों की बिगड़ती लाइफस्टाइल और खराब खानपान की आदतें होती है और यह बीमारी ऐसी होती है कि किसी को एक बार अपना शिकार बना ले तो पूरी जिंदगी भर उसका पीछा नहीं छोड़ती है। केवल दवाओं और परहेज के जरिए इस बीमारी पर कंट्रोल किया जा सकता है। इस बीमारी की वजह से किडनी फेलियर, स्किन इंफेक्सन और हाई ब्लड प्रेशर समेत हार्ट अटैक भी आ सकता है। जिसकी वजह से इंसान की जान भी जा सकती है। इस तरह के खतरे से बचे रहने के लिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं एक आयुर्वेदिक औषधि के बारे में जिसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप स्वस्थ और फिट रहने के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों के खतरे से भी बचे रहते हैं। आइए जानते है –

* अश्वगंधा के सेवन से मिलने वाले फायदे :

1. डायबिटीज को कंट्रोल करने में करें मदद :

डायबिटीज की समस्या को कंट्रोल करने वाली इस आयुर्वेदिक औषधि का नाम अश्वगंधा है अश्वगंधा में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने वाले कई प्राकृतिक गुण पाया जाता है आयुर्वेद के अनुसार बताया जाता है कि अगर आप अश्वगंधा की एक या दो खुराक भी ले लेते हैं तो इससे आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। अश्वगंधा का सेवन करने से डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों को बहुत राहत मिलती है।

2. बढ़ता वजन को कम करने में मददगार :

आज के समय में देखा जाता है कि अधिकतर लोग अपने बढ़ते वजन और मोटापे की वजह से परेशान है और इसको कम करने के लिए लोग कहीं तरीके भी अपनाते हैं और कई तरह के डाइट प्लान भी फॉलो करते हैं। मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए अश्वगंधा का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इसका सेवन करके आप अपने शरीर में लगातार बढ़ रहे फैट को कंट्रोल कर सकते हैं। इसका उचित फायदा लेने के लिए आप को नियमित रूप से एक गिलास दूध में एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिलाकर सेवन करना होगा ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से आप का बढ़ता वजन कंट्रोल होने लगता है।

3. हाई ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल :

कहा जाता है कि जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उन लोगों को अश्वगंधा का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इसका सेवन इन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित लोग अपने डॉक्टर से सलाह लेकर अपने डाइट में अश्वगंधा को शामिल कर सकते हैं इसका सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और आपका ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहने लगता है

4. थकान और कमजोरी की समस्या होती है दूर :

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो थोड़ा सा काम करने पर ही बहुत जल्दी थक जाते हैं या फिर कमजोरी महसूस करने लगते हैं ऐसे लोगों को भी अश्वगंधा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। थकान और कमजोरी की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए नियमित रूप से एक गिलास दूध में 2 ग्राम अश्वगंधा पाउडर और त्रिकाटू पाउडर मिलाकर सेवन करना चाहिए इसका सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपको अपने शरीर में फर्क दिखाई देने लगेगा और आप खुद को मजबूत और स्फूर्तिवान महसूस करने लगेंगे।

 172 total views,  2 views today

Spread the love