- November 9, 2022
Health Care Tips: तनाव हमारे दिमाग के लिए है बहुत नुकसानदायक, कम करने के लिए अपनाए ये तरीके !
वर्तमान समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। दिमाग में किसी भी तरह का तनाव होना एक आम बात हो गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्तर से ज्यादा तनाव होना हमारी सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि तनाव का सीधा प्रभाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय से मानसिक तनाव के शिकार होते हैं लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं चलता। मानसिक तनाव की वजह से हमारी लाइफ के हर क्षेत्र पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यदि आप भी मानसिक तनाव की समस्या से परेशान है तो यह आसान तरीके अपनाकर आप अपने मानसिक तनाव को दूर कर सकते हैं। आइए जानते है इन तरीकों के बारे में विस्तार से –
* अपने डेली रूटीन में व्यायाम को जरूर करें शामिल :
यदि आप भी मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने डेली रूटीन में व्यायाम को जरूर शामिल करना चाहिए. अगर आप नियमित रूप से कुछ समय निकालकर व्यायाम करते हैं तो आपका मूड फ्रेश रहता है। जिससे तनाव से आपको छुटकारा मिलता है व्यायाम करने के लिए आप कहीं तरह की प्रतिक्रियाओं को शामिल कर सकते हैं।
* अपनी डाइट का रखें खास ध्यान :
मानसिक तनाव की समस्या से राहत पाने के लिए आपको अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि तनाव के दौरान अक्सर लोग खाना पसंद नहीं करते या उन्हें खाना पसंद नहीं आता। इसलिए तनाव की समस्या के दौरान आप को नियमित रूप से हेल्दी और संतुलित डाइट लेनी चाहिए। संतुलित डाइट लेने से आपके शरीर को बेहतर महसूस होगा। तनाव की समस्या के दौरान खाना ना खाने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति में आपको अपनी डाइट में फल सब्जी साबुत अनाज और कई तरह की हेल्दी चीजें शामिल करें।
* किसी भी काम करते समय बीच में ब्रेक जरूर ले :
तनाव की समस्या से राहत पाने के लिए जरूरी है कि आप किसी भी काम को करते समय बीच में ब्रेक जरूर लें. काम और जिम्मेदारियों के बोझ में अक्सर लोगों को तनाव जैसी समस्याएं का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि इस बिजी लाइफ में आप कुछ समय जरूर निकालें और अपने दिमाग को रिलैक्स फील होने दे।
* अपने मनपसंद कार्य करने के लिए समय निकालें :
तनाव की समस्या से राहत पाने के लिए आपको अपनी हॉबीज को पूरी करना चाहिए। जब भी आपको किसी भी तरह का तनाव की समस्या हो तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि जो चीज आपको पसंद हो उसे करना शुरू कर दें इससे आपको राहत मिलेगी। यह क्वॉलिटी टाइम आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगा।
385 total views, 2 views today