• January 30, 2023

Health Care Tips: पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में कारगर है इस ड्राई फ्रूट का पानी, जरूर करें सेवन !

Health Care Tips: पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में कारगर है इस ड्राई फ्रूट का पानी, जरूर करें सेवन !

सर्दी का मौसम में अधिकतर लोगों को पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यह एक आम बात है क्योंकि सर्दियों के मौसम में नमी की वजह से वातावरण में बैक्टीरिया और फंगस तेजी से बढ़ने लगते हैं और इनका हमला जब हमारे पेट पर होता है तब पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती है। इस दौरान हमारे शरीर की कमजोर इम्युनिटी होने की वजह से हम खुद को रिकवर नहीं कर पाते हैं। इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करें और उसे मजबूत बनाएं। इसी के साथ आप अपने खानपान का भी पूरा ध्यान रखें। हेल्थ एक्सपर्ट के द्वारा पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए ड्राई फ्रूट मुनक्के का पानी बहुत कारगर होता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

* मुनक्के का पानी सेवन करने से मिलने वाले फायदे :

मुनक्के का एक किशमिश के जैसा ही दिखाई देने वाला ड्राई फ्रूट होता है जो हमारी पेट से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करता है क्योंकि मुनक्के में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है इसे के साथ मुनक्के का पानी हमारे मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है जिससे अपच की समस्या दूर हो जाती है। और पेट साफ होने में समस्या नहीं होती है यदि आप नियमित रूप से सुबह के समय मुनक्के का पानी सेवन करते हैं तो आपकी सेहत ठीक रहती है इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि रोज रात को मुनक्के को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उस पानी को पिए और मुनक्का का खाली पेट खाना सेवन करें।

* मुनक्का पानी इन समस्याओं से भी दिलाता है राहत :

यदि किसी को कब्ज की समस्या अक्सर बनी रहती है तो यह कब्ज की समस्या आगे चलकर पाइल्स का रूप ले लेती है और इस दौरान मरीज को भयंकर दर्द के साथ जलन का एहसास होता है आपको बता दें कि मुनक्के का पानी कब्ज की समस्या को ठीक कर के दर्द से आराम दिलाता है। कुछ लोगों में एसिडिटी की समस्या भी ज्यादा देखने को मिलती है इसी वजह से पेट में जलन होने लगती है ऐसे में आप मुनक्के का पानी का सेवन कर के पेट में होने वाली जलन को शांत कर सकते हैं क्योंकि मुनक्के में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो हमारी आंतो में होने वाली सूजन को कम करने में कारगर होते हैं।

 176 total views,  2 views today

Spread the love