- March 11, 2023
Health Care Tips: दांतों में हो रहे असहनीय दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत !

आपने देखा होगा कि कई बार अधिकतर लोग अपने दांत में होने वाले दर्द को लेकर काफी परेशान रहते हैं। दातों में होने वाले इस दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसमें कैवटी, कैलशियम की कमी , दांत ठीक से साफ न होना, अक्ल दाढ़ आना, बैक्टीरियल इंफेक्शन होना आदि शामिल है। ऐसे में अधिकतर लोग इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवाइयां लेना शुरू कर देते हैं इन दवाइयों के सेवन से कुछ समय के लिए तो दर्द बंद हो जाता है लेकिन फिर से शुरू भी हो जाता है और यह दवाइयां हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकती है क्योंकि ज्यादा दवाइयों का सेवन हमारी किडनी पर विपरीत प्रभाव डालता है। ऐसे में अगर आप भी दांत में होने वाले दर्द की समस्या से परेशान हैं तो आप दवा में की बजाय इन घरेलू उपायों को अपनाकर इस दर्द से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से –
* हींग का करें इस्तेमाल :
बातों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए हींग को सबसे अच्छा उपाय माना जाता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले दो से तीन चुटकी हींग में दो-चार बूंद नींबू के रस की मिलाकर इस पेस्ट को दातों में लगाकर मसाज करें ऐसा करने से थोड़ी देर में ही आपको दर्द से राहत मिलने लगेगी।
* लौंग का करें इस्तेमाल :
दातों में होने वाले दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए लौंग को सबसे कारगर उपाय माना जाता है इस उपाय का इस्तेमाल प्राचीन समय से किया जाता रहा है लौंग में कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो दांत में होने वाले दर्द के लिए फायदेमंद होते हैं। दांत में हो रहे दर्द से राहत पाने के लिए आप दो से तीन लौंग ले और उसे थोड़ा क्रश करते हुए दांत के नीचे रख ले ऐसा करने से भी आपको दांत में होने वाले दर्द से राहत मिलेगी।
* प्याज का करें इस्तेमाल :
दांतों में होने वाले दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए आप प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप प्याज को स्लाइस में काटकर दर्द वाली साइड में रखकर अच्छे से चबाए। ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा। क्योंकि प्याज का रस दर्द से राहत दिलाने में कारगर होता है।
* सेंधा नमक भी है फायदेमंद :
सेंधा नमक का इस्तेमाल कई चीजों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है ऐसे में आप इसका इस्तेमाल दातों में हो रहे दर्द से राहत पाने के लिए भी कर सकते हैं। दांत में हो रहे दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप एक गिलास गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाएं और फिर इस पानी से कुल्ला करें। दिन में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं तो आपको जल्दी ही दांत में हो रहे दर्द से राहत मिलने लगेगी।
46 total views, 2 views today