- May 6, 2023
Health Care Tips: यूरिन इन्फेक्शन की वजह से हो सकती है किडनी से जुड़ी बीमारियां, इन बातों का रखें खास ध्यान !
वर्तमान समय में देखा जाता है कि यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन की समस्या काफी बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि यूटीआई को ही यूरिन इन्फेक्शन भी कहा जाता है और यह समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है लेकिन पुरुष वर्ग भी इस समस्या का शिकार हो सकते हैं हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार यूटीआई की बीमारी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो यूरिनरी ट्रैक्ट में होता है। और इसकी वजह से यूरिन पास करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और जलन भी हो सकती है। लेकिन यह छोटी सी परेशानी कई कई बार गंभीर बीमारी भी बन सकती है ऐसे में इससे बचाव करना बहुत जरूरी है।
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि कई मामलों में जुड़ने से जुड़ी बीमारियों की शुरुआत यूरिन इन्फेक्शन से ही होती है क्योंकि खतरनाक बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट में किडनी में पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से किडनी में इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है पुरुषों और महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं पुरुषों में दिखाई देने वाले लक्षण कुछ इस तरह से हो सकते हैं। आइए जानते है –
* यूरिन इन्फेक्शन के पुरुषों में दिखाई देने वाले लक्षण :
1. बार बार यूरिन आने की शिकायत
2. यूरिन पास करते समय जलन होना
3. यूरिन से गंध आना
4. पेल्विक एरिया में दर्द ( पेट का निचला हिस्सा)
5. यूरिन करते समय तेज जलन
* ना करें यूरिन इंफेक्शन को नजरअंदाज :
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि अधिकतर लोग यूरिन इन्फेक्शन को एक नॉर्मल समस्या समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्या कि आपके द्वारा की गई लापरवाही कई बार किडनी से जुड़ी बीमारियों का कारण भी बन सकती है और यह समस्या किडनी को पूरी तरह खराब भी कर सकती है। यूरिन इन्फेक्शन से बचने के लिए आपको साफ सफाई का खास रुप से ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है अगर आपको भी प्रोस्टेट की समस्या हुई है तो आप इसका नियमित रूप से टेस्ट जरूर करवाते रहें। इस दौरान सामान्य रूप से दिखाई देने वाले लक्षणों को एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन करके इस इंफेक्शन को ठीक किया जा सकता है लेकिन अगर आपके शरीर में लक्षण लंबे समय तक बने हुए रहते हैं तो आपको इसका इलाज करवाने में जरा सी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
* इन बातों का रखें खास ध्यान :
1. यूरिन को न रोकें
2. कम से कम आठ गिलास पानी पीएं
3. सार्वजनिक शौचालय का उपयोग देख कर करें
4. साफ-सफाई का ध्यान रखें
5. यूरिन करने के बाद प्राइवेट पार्ट को साफ करें
6. रोजाना अपने अंडर गारमेंट को बदलें।
221 total views, 2 views today