• September 7, 2022

ICC T20 Rankings: पाक कप्तान से छिन गई कुर्सी, ये खिलाड़ी बना T20I का नंबर वन बल्लेबाज

ICC T20 Rankings: पाक कप्तान से छिन गई कुर्सी, ये खिलाड़ी बना T20I का नंबर वन बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क। ICC T20 Rankings में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज की कुर्सी छिन गई है। बाबर आजम (Babar Azam) की ये कुर्सी उन्हीं की टीम के ओपनर और साथी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने छीनी है। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) T20I क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नंबर 3 से नंबर 4 पर खिसक गए हैं।

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने हॉन्ग कॉन्ग और भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत उनको आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में फायदा हुआ है। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के खाते में इस समय 815 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि बाबर आजम (Babar Azam) के खाते में 794 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। 792 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम तीसरे पायदान पर हैं, जबकि 775 अंकों के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चौथे स्थान पर हैं।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्रीलंका के खिलाफ 72 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 17वें से 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 रैंकिंग में सिर्फ भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन का नाम शामिल है, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टॉप 20 में हैं। ODI क्रिकेट में बाबर आजम नंबर एक पर कायम हैं, जबकि जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन की कुर्सी संभाले हुए हैं।

 384 total views,  2 views today

Spread the love