- September 3, 2022
वादा पूरा नहीं कर पाया तांत्रिक तो शख्स ने कर दी हत्या
इंटरनेट डेस्क। कहते है वादा तभी करो जब उसे निभा सको क्योकि उस वादे के पीछे लोगो की उम्मीदे आपसे जुडी होती है लेकिन जिसमे वादा पूरा नहीं करना पाना किसी की मौत की वजह बन जाये ऐसा शायद ही किसी ने सुना होगा ओडिशा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जहा एक शख्स ने तांत्रिक की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह अपने वादे के अनुसार उस शख्स की पत्नी को वापस नहीं ला पाया. जिसके लिए तांत्रिक शख्स से 5000 रूपए भी लिए थे। हलाकि की हत्या के बाद आरोपी को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया।
मामला ओडिशा के जाजपुर जिले का है जहा शुक्रवार को व्यक्ति ने एक तांत्रिक की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह अपने वादे के मुताबिक, उसकी पत्नी को वापस नहीं ला पाया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शांतनु बेहरा जाजपुर जिले के सुकिंडा थाना इलाके के बांधगांव में रहता है आरोपी शांतनु बेहरा और उसकी पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था, इसलिए उसकी पत्नी अपने बच्चो को लेकर अपने पीहर अपने माता पिता के पास चली गयी थी । जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक बाबर की सहायता मांगी थी आरोपी ने तांत्रिक को बताया कि उसकी पत्नी कई महीनों से बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई है, उसे वापस लेकर आना है. उसने पत्नी को घर वापस लेने के लिए तांत्रिक को इसके लिए 5000 रुपये दिए.तांत्रिक ने आरोपी शांतनु को उसकी पत्नी को पीहर से लाने का आश्वासन दिया था।
शुक्रवार की दोपहर जब शांतनु तांत्रिक के यहां आया तो दोनों में विवाद छिड गया और आरोपी शांतनु तांत्रिक से काम नहीं होने के कारण अपने पैसे वापस मांगने लगा जिसको लेकर दोनों में विवाद छिड़ और विवाद इतना बढ़ गया की आक्रोश में आकर बेहरा ने तांत्रिक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,और जिससे तांत्रिक की वही पर ही मौत हो गई. हलाकि हत्या के बाद आरोपी बेहरा ने हथियार में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मार्पण कर दिया. जानकारी के मुताबित मृतक घुमन्तु था, जो मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था और अपनी पत्नी के साथ किराए के एक मकान में रहता था.
486 total views, 2 views today