• April 18, 2023

इलियाना डिक्रूज बिना शादी के ही बनने जा रहीं मां, फैंस ने पूछा- पापा कौन है?

इलियाना डिक्रूज बिना शादी के ही बनने जा रहीं मां, फैंस ने पूछा- पापा कौन है?

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) अपनी तसवीरों और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. ‘बर्फी’ फेम एक्ट्रेस ने सुबह-सुबह एक पोस्ट कर अपने चाहने वालों को गुडन्यूज दे दिया. एक्ट्रेस पहली बार मां बनने वाली है. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में ऐलान किया है. पोस्ट सामने आते ही यूजर्स इसपर ताबड़तोड़ कमेंट करने लगे है. इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर किया है. पहली तसवीर में एक एक छोटे बच्चे की टीशर्ट है, जिसपर लिखा है, अब एडवेंचर शुरू होने वाला है. दूसरी तसवीर में एक लॉकेट है, जिसपर मम्मा लिखा हुआ है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, जल्द आ रहा है. मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे है. साथ ही कई यूजर्स कमेंट में होने वाले बच्चे के पिता के बारे में पूछ रहे है. एक यूजर ने लिखा, आपकी शादी कब हुई. एक यूजर ने लिखा, पापा कौन है. एक यूजर ने लिखा, बधाई. बता दें कि एक्ट्रेस शादीशुदा नहीं है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस के कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ डेटिंग की अफवाह थी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दोनों रिलेशनशिप में थे. हालांकि इसपर दोनों में से किसी ने कुछ कंफर्म नहीं किया.

वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) को आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘द बिग बुल’ में देखा गया था. इसके अलावा रणदीप हुड्डा के साथ उन्होंने अपनी फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा इलियाना हाल ही में गोल्डकार्ट्ज, बादशाह द्वारा गाए गए एक म्यूजिक वीडियो सब गजब में नजर आई थीं.

 297 total views,  2 views today

Spread the love