• January 31, 2023

IND v NZ: 3rd T20 में मैच Virat Kohli का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है सूर्या

IND v NZ: 3rd T20 में मैच Virat Kohli का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है सूर्या

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले साल उनके बल्ले ने रनों की बारिश की और साल 2022 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब सूर्या के पास टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में 52 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे छोड़ देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 311 रन बनाए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 10वें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वह तीसरा मैच में 52 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ देंगे।

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मैचों में कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 17 मैच खेले हैं, जिनमें 34.06 की औसत से 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.16 का रहा।

 203 total views,  2 views today

Spread the love