• February 3, 2023

Ind Vs Aus 1st Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में ये होगी प्लेइंग-11!

Ind Vs Aus 1st Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में ये होगी प्लेइंग-11!

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत दर्ज करना जरूरी है. पहले टेस्ट मैच में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में टीम इंडिया की नज़रें सीधा नागपुर में होने वाले महामुकाबले पर टिकी हैं.

एक सवाल यह भी है कि पहले टेस्ट मैच में किसको मौकै मिलेगा, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने प्लेइंग-11 चुनना भी एक चुनौती है. क्योंकि टीम के दो अहम प्लेयर चोटिल हैं और प्लेइंग-11 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, यही वजह है कि टीम इंडिया के सामने चुनौतियां हैं.

नागपुर टेस्ट में ये हो सकती है प्लेइंंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/शुभमन गिल

केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा,

मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव/अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 260 total views,  2 views today

Spread the love