• February 6, 2023

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का इमोशनल बयान, कहा…

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का इमोशनल बयान, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो रही है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस सीरीज़ से क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट सीरीज़ से पहले अपनी वापसी को लेकर बात की है और इमोशनल नज़र आए हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले अगर वो अपने घुटनों की सर्जरी भी करवा लेते तो भी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाते. एशिया कप 2022 में घुटनों की चोट लगवाने की वजह से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे, वह करीब 6 महीने से क्रिकेट से दूर हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से वापसी कर रहे हैं.

 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि मैं टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का इंतजार कर रहा था. अपने घुटने के साथ मैं काफी संघर्ष कर रहा था और सर्जरी का इंतजार हो रहा था. मुझे फैसला करना था कि सर्जरी को वर्ल्ड कप से पहले करना है या बाद में, डॉक्टर्स ने सलाह दी कि इसे पहले ही करना चाहिए जिसके बाद मैंने फैसला किया. सर्जरी के बाद अपनी वापसी को लेकर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नेशनल क्रिकेट अकादमी के फिजियो को भी क्रेडिट दिया, साथ ही रिकवरी में मदद के लिए शुक्रिया किया. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताया कि पांच महीने के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनकर वह काफी खुश महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ये मौका मिल रहा है.

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी अहम है, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यहां जीत जरूरी है. घरेलू पिचों पर स्पिनर्स का रोल अहम होता है, यही वजह है कि टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

 216 total views,  2 views today

Spread the love