• March 1, 2023

IND vs AUS: जडेजा ने किया Travis Head चारों खाने चित्त….हिलने भी नहीं दिया, देखें

IND vs AUS: जडेजा ने किया Travis Head चारों खाने चित्त….हिलने भी नहीं दिया, देखें

स्पॉट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच इंदौर टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन टीम इंडिया दूसरे सेशन में 109 रन बनाकर आल आउट हुए है। जवाब में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में ही ट्रेविड हेड का विकेट लेकर बड़ा झटका दिया है।


टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली सफलता दिलाई और 9 रन बनाकर खेल रहे ट्रेविड हेड (Trevid Head) को LBW कर दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली ही गेंथ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को थमाई थी। उन्होंने पहले ओवर में 7 रन दिए। फिर दूसरा ओवर लेकर आए रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविड हेड (Trevid Head) का शिकार कर लिया।

गेंद पड़कर सीधा बल्लेबाज के पैड पर जा लगी, जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपील की तो अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान रोहित ने DRS लिया तो फैसला टीम इंडिया के पक्ष में आया। इस तरह ट्रेविड हेड आउट हुए।

 

 302 total views,  2 views today

Spread the love