- February 20, 2023
IND vs AUS: दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इमोशनल हुए पैट कमिंस, कहा…
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट से विशाल जीत हासिल कर ली।इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 130 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और उसे जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला जिसको भारत ने 27 ओवर में ही हासिल कर लिया। ये ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में लगातार दूसरी हार थी जिसके बाद कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिखे और अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही।
मैच के इमोशनल हुए पैट कमिंस
भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश दिखे और उन्होंने जिस प्रकार बल्लेबाज आउट हुए इसे लेकर भी चिंता जताई और विचार करने की बात कही। मैच के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि ‘मैंने सोचा था कि पहली पारी में 260 एक अच्छा स्कोर था। लेकिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की, सिर्फ 1-2 साझेदारी की और आप आसानी से 260 का स्कोर हासिल कर सकते हैं। पारी के ब्रेक में यह सब बराबर था।मुझे निराशा है कि हम खेल में आगे थे लेकिन फिसल गए। हमें इस बात की समीक्षा की जरूरत है कि क्या अलग किया जा सकता था।
वहीं बल्लेबाजों के स्वीप करने पर आउट होने पर उन्होंने कहा कि – ‘हर कोई अपने खेल को नियंत्रित करता है, कुछ गेंदों में सिर्फ आपका नाम होता है। लेकिन हमें शॉट चयन पर समीक्षा की जरूरत है, क्या हमने सही काम किया? दोनों खेल निराशाजनक थे, खासकर यह वाला। हम खेल में आगे थे और भारत में ऐसा अक्सर नहीं होता। यह हार दुख देती है’ उन्होंने अश्विन-जडेजा ने जो भारत को वापसी कराई उसकी भी तारीफ की।
252 total views, 2 views today