- September 24, 2022
IND vs AUS : कोहली के एक ही इशारे पर नागपुर स्टेडियम में पसरा सन्नाटा, जानें पूरा मामला!
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर हो या बाहर फैंस की नजरें हमेशा अपने पसंदीदा खिलाड़ी पर टिकी रहती है। हर बार जब वह मैदान पर कदम रखते हैं तो उनका जुनून, एनर्जी, सहनशक्ति एक अलग लेवल पर ही होता है। चाहे वह भारत के लिए खेल रहे हों या फिर आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वो अपना 100% देते हैं।
EXCLUSIVE: Virat’s reaction when the crowd chanted RCB..RCB in the second T20I at #Nagpur! #CricketWithYash #Kohli #INDvsAUS #NagpurT20I #KingKohli #cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/JrcGrgHt1g
— Dr. Yash Kashikar (@yash_kashikar) September 24, 2022
बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच खेले गए दूसरे मैच के दौरान भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में मौजूद कुछ प्रशंसक RCB, RCB चिल्ला कर विराट कोहली (Virat Kohli) का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे थे। ये देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने जर्सी पर बने लोगो की तरफ इशारा किया और बताया कि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ना कि IPL फ्रेंचाइजी का।
बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) के इशारे करते हुए स्टेडियम में मौजूद जो प्रशंसक ऐसा कर रहे थे उन्होंने वो कहना बंद कर दिया और फिर क्रिकेटर के लिए चीयर करने लगे। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी खड़े थे उन्होंने भी कोहली के साथ अपने जर्सी पर बने लोगो की तरफ इशारा किया और हंसते हुए नजर आए।
504 total views, 2 views today