• March 14, 2023

IND vs AUS: ODI सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह लेने को तैयार हुआ ये बल्लेबाज

IND vs AUS: ODI सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह लेने को तैयार हुआ ये बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क। अहमदाबाद टेस्ट के बाद टीम इंडिया 17 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार हो गई है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच शिव सुंदर दास की अगुआई वाली BCCI चयन समिति की आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक का मुख्य एजेंडा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का रिप्लेसमेंट है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर यूं तो कई नाम चल रहे हैं, लेकिन इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन (Sanju Samson) को वनडे सीरीज के लिए कॉल मिलने की संभावना है। उन्हें टीम में एड किया जा सकता है। शुरू में उन्हें शामिल नहीं किया गया था।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट के कारण श्रीलंका की एकदिवसीय श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि, एनसीए में 15 दिनों के रिहैब के बाद उन्हें बिना दिल्ली में दूसरे टेस्ट के लिए वापस बुलाया गया। इसके बाद एक बार फिर उन्हें चौथे टेस्ट में पीठ दर्द की शिकायत हुई। लिहाजा IPL 2023 में उनकी किस्मत भी अधर में लटक गई है। श्रेयस रीहैब के लिए एनसीए जाएंगे। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 11 मैचों की 10 ईनिंग में 66.00 की एवरेज से 330 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक के साथ 86 रन की नाबाद पारी शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर 2022 को खेले गए मुकाबले में उन्हें जगह दी गई थी, जिसमें उन्होंने 36 रन बनाए थे। पिछले साल उनका औसत 71.00 का रहा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकदिवसीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। रोहित शर्मा पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

 172 total views,  2 views today

Spread the love