- November 26, 2022
IND vs NZ: दूसरे वनडे मैच में इस घातक खिलाड़ी की इंडिया टीम में हो सकती है एंट्री!
इंटरनेट डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया दूसरे ODI मुकाबले के जरिए सीरीज में वापसी करना चाहेगी. दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (27 नवंबर) को खेला जाना है जिसके लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में भारतीय टीम हैमिल्टन पहुंच गई है. अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे में धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वह बीच ओवर्स में काफी असरदार साबित होते हैं. हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में भी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को मैच जिताया था.
दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम इंडिया की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. बल्ले से धमाल ने मचाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने का काम किया. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 2.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 10 रन ही खर्च किए. हुड्डा ने डैरेल मिचेल, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और टिम साउदी को अपना शिकार बनाया था.
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 15 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इन टी20 मैचों में 33.56 की औसत से 302 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं. वहीं, इन वनडे मैचों में वह 141 रन और 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
391 total views, 2 views today