• August 26, 2022

IND vs PAK: ऋषभ पंत के छक्के को लेकर इस खिलाड़ी ने की वीवीएस लक्ष्मण से बहस!

IND vs PAK: ऋषभ पंत के छक्के को लेकर इस खिलाड़ी ने की वीवीएस लक्ष्मण से बहस!

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच होने वाले एशिया कप मुकाबले को शुरू होने में कुछ घंटे बचे हुए हैं। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दुबई में नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीरें और VIDEO वायरल हो रहे है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने काफी देर तक अभ्यास किया। इस बीच टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक- दूसरे का सामना करते हुए नजर आए।

बता दे की दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंदबाजी के दौरान पंत कई बार शॉट मिस कर गए। हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक फुलटॉस गेंद पर लेग साइड की तरफ दमदार शॉट खेला, जिसके बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar), पंत और टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के बीच एक लंबी बहस हुई।

 

भारतीय टीम के अंतरिम हेड कोच नेट प्रैक्टिस के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों पर करीबी नजर बनाए हुए थे और अंपायरिंग की भी जिम्मेदारी संभाले रहे थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शानदार शॉट पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने छक्के का इशारा किया। हालांकि टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस फैसले से खुश नहीं थे और काफी देर तक भारतीय दिग्गज से फैसले को लेकर बहस करते नजर आए।

 299 total views,  2 views today

Spread the love