• September 28, 2022

IND vs SA: टीम का हिस्सा नहीं हैं सैमसन, फिर भी फैन्स ने बनाया ‘मैन ऑफ द मैच’

IND vs SA: टीम का हिस्सा नहीं हैं सैमसन, फिर भी फैन्स ने बनाया ‘मैन ऑफ द मैच’

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाना है। सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) भले ही स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन स्टेडियम के बाहर उनका बड़ा सा कटआउट लगाया गया है। केरल में टीम इंडिया जब से पहुंची है, तब से संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम के नारे लग रहे हैं।

अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए भी सैमसन को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की कमान संभाली और बढ़िया प्रदर्शन भी किया। तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज इंडिया ए ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में 3-0 से अपने नाम की।

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए अभी तक कुल 7 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन बनाए हैं।

 390 total views,  2 views today

Spread the love