• February 5, 2022

IND vs WI: पहले वनडे के लिए भारतीय टीम ने किया जमकर अभ्यास, देखें तस्वीरें

IND vs WI: पहले वनडे के लिए भारतीय टीम ने किया जमकर अभ्यास, देखें तस्वीरें

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज से पहले शुक्रवार को अपना पहला व्यापक अभ्यास सत्र पूरा किया। गुरुवार को टीम ने हल्के सत्र को आयोजित किया था, जहां खिलाड़ियों के साथ ट्रेनर भी थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी को छोड़कर शुक्रवार को सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में मौजूद थे।

खिलाड़ियों ने दूधिया रोशनी में अभ्यास किया और यह एक पूर्ण सत्र था। समझा जाता है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को खिलाड़ियों से मिलवाया। विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी की, जबकि वनडे टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाजी की।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर ने भी नेट में गेंदबाजी की। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) तीन दिन के लिए क्वारंटीन हैं और लोकेश राहुल के उपलब्ध नहीं होने पर शुरुआती मैच के लिए एक विकल्प होंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है और वह भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के 3 मुख्य खिलाड़ी – सीनियर सलामी बल्लेबाज धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर – वेस्टइंडीज सीरीज शुरू होने से पहले अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे।

Spread the love