- February 12, 2022
IPL 2022: कोहली की सैलरी में 125 गुना की बढ़ोतरी, धोनी और रोहित रह गए काफी पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 12 और 13 फरवरी को BCCI की ओर से बेंगलुरु में नीलामी कराई जा रही है. भारतीय के पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIrat Kohli) IPL के पहले सीजन यानी 2008 से लेकर अब तक सिर्फ RCB की ओर से ही खेल रहे हैं. 2008 में उन्हें सैलरी के तौर पर सिर्फ 12 लाख रुपए मिले थे. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया. इसके बाद विराट कोहली (VIrat Kohli) टीम के कप्तान भी बने और सैलरी में भी इजाफा हुआ. उन्हें मौजूदा सीजन में 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है. यानी उनकी सैलरी 2008 के मुकाबले 125 गुना बढ़ गई है. विराट कोहली (VIrat Kohli) बतौर खिलाड़ी भी अब तक टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सके हैं.
रोहित को मिले थे 3 करोड़
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात की जाए तो वे 2008 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और उन्हें टीम ने 3 करोड़ रुपए में शामिल किया था. वे 2011 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़े और अब तक उसी टीम से खेल रहे है. बता दे की आईपीएल 2022 के लिए टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. यानी 2008 के मुकाबले रोहित की सैलरी में लगभग 5 गुना की बढ़ोतरी हुई है. पिछले सीजन की बात की जाए तो उन्हें 15 करोड़ मिले थे.
धोनी को सिर्फ 6 करोड़ का फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता की एमएस धोनी (MS Dhoni) 2008 में धोनी को सैलरी के तौर पर 6 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं मौजदूा सीजन के लिए टीम ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया है. यानी उनकी सैलरी सिर्फ 6 करोड़ बढ़ी है. पिछले सीजन में उन्हें 15 करोड़ रुपए मिले थे.