- February 12, 2022
IPL 2022, Mega Auction मेगा ऑक्शन के पहले ही हुआ दीपक हुड्डा को बड़ा फायदा

स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में खत्म हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन के पहले ही बड़ा फायदा मिला है.
स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ऑक्शन के लिए वेस्टइंडीज सीरीज से पहले जारी लिस्ट में अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में थे, लेकिन पहले वनडे में डेब्यू के बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को अब कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया गया है और उनका बेस प्राइस भी 40 लाख से बढ़ाकर 75 लाख हो गया है.
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया था. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने दो मुकाबले में कुल 55 रन बनाए और गेंदबाजी में 1 विकेट भी झटका. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अब कैप्ड ऑलराउंडर के सेट में ऑक्शन में जाएंगे.