- February 12, 2022
IPL Mega Auction 2022: ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है और खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. मेगा ऑक्शन से ठीक पहले BCCI ने दस खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया है. यानी अब 590 नहीं बल्कि 600 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
जानकारी के लिए बता की जिन दस खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें एरोन हार्डी, लैंस मॉरिस, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तैमोर, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, सैराज पाटिल को जोड़ा गया है. इनमें से तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की BCCI ने पहले ही अंडर-19 के कुछ खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल होने की बात कही थी. वर्ल्डकप खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.