• June 3, 2023

Joe Root ने टेस्ट में पूरे किए 11 हजार रन, खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Joe Root ने टेस्ट में पूरे किए 11 हजार रन, खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में 56 रन बनाए। इसी के साथ अपने 130वें टेस्ट में वह 11 हजार रन पार कर गए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उनसे पहले इंग्लैंड के ही एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने 31 साल 357 दिन की उम्र में 11 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था।

जो रूट (Joe Root) पिछले ढाई साल में ही 12 शतक भी लगा चुके हैं। अगर वे अपना फॉर्म जारी रखते हैं तो अगले साढ़े तीन से 4 साल में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं। आगे इस स्टोरी में हम जानेंगे कि जो रूट (Joe Root) कितनी पारियों में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे और इसके लिए उन्हें 4 साल का ही टाइम क्यों लगेगा।

जो रूट (Joe Root) ने अपनी पारी में 52वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए। उनके अभी 11,004 रन हैं, वे 238वीं पारी में इस मुकाम तक पहुंचे। ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे ही खिलाड़ी बने। उनसे पहले पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक 12472 रन बना चुके हैं। एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने 31 साल 357 दिन की उम्र में 11 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार किया था। उनके बाद 32 साल 154 दिन के जो रूट (Joe Root) ही इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। ओवरऑल रूट 11 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 11वें ही खिलाड़ी बने। पारियों के लिहाज से श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 208 पारियों में 11 हजार टेस्ट रन के आंकड़े को पार कर लिया था। इस मामले में रूट 8वें नंबर पर हैं।

 173 total views,  2 views today

Spread the love