- December 12, 2022
लम्बी-लम्बी कतारों, भीड़-भाड़ की ख़बरें मिलने के बाद अचानक दौरा कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया हैरान
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर भारी भीड़ को लेकर आई शिकायतों के मद्देनजर अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक्शन मोड में आ गए हैं. सिंधिया अचानक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचे. दरअसल, कई यात्रियों ने टर्मिनल 3 में भारी भीड़ से परेशान होकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें दिशा निर्देश दिए. अचानक उनके एयरपोर्ट पहुंचने से सभी लोग हैरान रह गए थे. दिल्ली एयरपोर्ट के दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा, “जिस गेट पर भीड़ ज़्यादा है, वहां नए सिरे से पैसेंजर मूवमेंट को रेगुलेट करने का निर्देश दिया है, और हर गेट पर विशेष अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया है…” उन्होंने कहा, “दूसरी समस्या सुरक्षा व्यवस्था है… सो, हमने सुरक्षा के लिए 13 लाइन से बढ़ाकर 16 लाइन करने का निर्देश दे दिया है… तीन नई लाइनें इस महीने के अंत तक शुरू करने की कोशिश करेंगे…”
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बताया, “ये फैसले सभी स्टेकहोल्डरों के साथ मिलकर लिए गए हैं… उद्देश्य यह है कि अगले 10 से 15 दिन में एयरपोर्ट व्यवस्था पर मौजूद प्रेशर कम होना चाहिए… हमने पिछले हफ्ते भी स्टेकहोल्डरों के साथ मीटिंग कर कई फैसले लिए थे… हमें एक नई सर्विस डिलीवरी की व्यवस्था शुरू करनी होगी, क्योंकि कोरोना के बाद यात्रियों की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ी है…”
240 total views, 2 views today