• May 10, 2023

Karnataka Election 2023 Live: एक बजे तक 37 फीसदी डालें वोट, पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने किया मतदान

Karnataka Election 2023 Live: एक बजे तक 37 फीसदी डालें वोट, पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने किया मतदान

इंटरनेट डेस्क। कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में दोपहर एक बजे तक 37.25 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। 12 जिलों में 40 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने मैसूरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा, ‘मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि आएं, मतदान करें और अच्छे लोकतंत्र के लिए एक अच्छा नेता चुनें। मैंने भी मतदान किया…हमें लोकतंत्र में भाग लेना चाहिए…।’

कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि उचित विकास पाने के लिए जेडीएस उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें। हमारी पार्टी किंग बनने जा रही है।’

 

 152 total views,  2 views today

Spread the love