• March 12, 2023

कोहली ने साढ़े तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया, बनाये ये रिकॉर्ड बनाए

कोहली ने साढ़े तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया, बनाये ये रिकॉर्ड बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क। अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना शतक पूरा कर लिया है. टेस्ट करियर में यह विराट कोहली (Virat Kohli) का 28वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने करीब 3 साल का लंबा इंतजार खत्म किया है, विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार टेस्ट में सेंचुरी 22 नवंबर, 2019 को बनाई थी. जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. यानी विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से कुल 1205 दिनों के बाद टेस्ट सेंचुरी निकली है, टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब टेस्ट में भी सेंचुरी का सूखा खत्म किया है.विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है, जानें एक सेंचुरी से विराट कोहली ने कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम किए हैं.

विराट कोहली का टेस्ट करियर-

108 मैच, 183 पारी, 8330 रन, 48.71 औसत, 28 शतक

22 नवंबर 2019 से 12 मार्च 2023 तक टेस्ट रिकॉर्ड
24 मैच, 42 पारी, 1128 रन, 28.20 औसत, 1 शतक (पारी जारी)

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-
• सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
• राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
• सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड-
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
• जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
• स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक
• केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
विराट कोहली- 494 मैच, 75 शतक
रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

विराट कोहली का सबसे धीमा टेस्ट शतक
289 बॉल बनाम इंग्लैंड, नागपुर 2012
241 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद 2023
214 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2018

विराट कोहली के कुल शतक
• टेस्ट क्रिकेट- 28 शतक
• वनडे क्रिकेट- 46 शतक
• टी-20 क्रिकेट- 01 शतक

 184 total views,  2 views today

Spread the love