• September 19, 2022

कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए तैयारी शुरू, देखें VIDEO

कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए तैयारी शुरू, देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जिसके VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। विराट कोहली (Virat Kohli) शनिवार को मोहाली पहुंचे, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia T20) के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को नेट्स में जमकर पसीना बहाया. उन्होंने इस दौरान अपने इरादे भी जता दिए.


विराट कोहली (Virat Kohli) नेट पर अभ्यास करने वाले पहले बल्लेबाजों में से एक थे. उनका ध्यान पूरी तरह से शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने पर था. उन्होंने 45 मिनट के प्रैक्टिस सेशन में कई उठती हुई गेंदों का सामना किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की और अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं.

एशिया कप में उन्होंने राशिद खान (Rashid Khan) जैसे गेंदबाज के सामने भी आगे बढ़कर शॉट मारे और रविवार को नेट पर वह इसी मानसिकता के साथ उतरकर उन्होंने स्पिनरों पर इसी तरह के शॉट खेले. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक जड़ा था और उन्हें अहसास हो गया है कि छोटे प्रारूप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना जरूरी है.

 274 total views,  2 views today

Spread the love