- December 28, 2021
LIVE IND Vs SA: अफ्रीका का स्कोर 100 के पार, डिकॉक और बावुमा के आगे भारतीय गेंदबाज बेअसर

स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए। राहुल ने 123 रनों की पारी खेली। भारत के पास अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है।
क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की जोड़ी ने अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। ये दोनों अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। भारत ने 32 रन पर अफ्रीका का चौथा विकेट लिया था। इसके बाद से इन दोनों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया है।
इन दोनों ही बल्लेबाजों के सामने भारत के सभी गेंदबाज बे असर साबित हुए हैं। हालांकि सिराज की कुछ गेंदों ने जरूर डिकॉक को परेशानी में डाला है, लेकिन उन्हें भी विकेट नहीं मिला है।
474 total views, 4 views today