- July 30, 2022
Mahindra Scorpio-N की बुकिंग आज से, जानें कब होगी डिलीवरी?

इंटरनेट डेस्क। महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio-N) की बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी आज से (30 जुलाई) से अपनी नई स्कॉर्पियो ( Scorpio-N Booking) के सभी वैरिएंट की बुकिंग स्वीकार करने लगी है. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) की शुरुआती बुकिंग 21000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई है. ये एसयूवी फिलहाल पांच ट्रिम में उपलब्ध है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक स्कॉर्पियो के इस नए वर्जन को लॉन्चिंग से पहले ही काफी चर्चा मिल रही थी. कंपनी ने इसे पिछले महीने लॉन्च किया था.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्कॉर्पियो-एन बेस वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-टियर स्कॉर्पियो-एन वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई स्कॉर्पियो को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. कंपनी चुने गए वैरिएंट के अनुसार स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) की डिलीवरी की तारीख तय करेगी. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होगी. Scorpio-N को कंपनी ने 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था.
दमदार है इंजन
बता दे की इसे पांच वेरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L में लॉन्च किया गया है. Scorpio-N को डीजल और पेट्रोल इंजनों के साथ उतारा गया है. दोनों इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे. फोर व्हील ड्राइव (4WD) फीचर सिर्फ Scorpio-N के Z4, Z8, Z8L के डीजल इंजन वाले ऑप्शन में है.
514 total views, 2 views today