• March 10, 2023

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई!

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई!

इंटरनेट डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इस वक्त तिहाड़ जेल की सेल नंबर-1 में बंद हैं. शुक्रवार यानी आज उनकी जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. हालांकि, जमानत याचिका पर सुनवाई से ठीक एक दिन पहले ED ने दिल्ली शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया है. सिसोदिया को धन शोधन निरोधक कानून (PMLA) के तहत तिहाड़ जेल में दूसरे दौर की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया.

बता दे की करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अपने जवाब में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोगी नहीं किया. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पहले से ही दिल्ली शराब पॉलिसी में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ में बंद हैं. ऐसे में अगर ईडी को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की हिरासत मिल जाती है, तो आज सीबीआई मामले में जमानत मिलने की स्थिति में भी उन्हें पूछताछ के लिए ईडी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य आरोपियों से सामना कराया जाएगा. जांच एजेंसी के सिसोदिया से उनके पास मौजूद सेलफोन को कथित रूप से बदलने और नष्ट करने और बतौर दिल्ली के आबकारी मंत्री के रूप में लिए गए फैसलों को लेकर पूछताछ करने की संभावना है

 167 total views,  2 views today

Spread the love