- January 23, 2023
बॉलीवुड नहीं, इस इंडस्ट्री से जुड़ा है केएल राहुल का पहला प्यार! तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की खंडाला में शादी होगी. इसे लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. केएल राहुल (KL Rahul) हालांकि इससे पहले कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं. केएल राहुल (KL Rahul) का नाम पहली बार बॉलीवुड नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों की नंबर-1 एक्ट्रेस मानी जाने वाली सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) से जुड़ा था. इतना ही नहीं, केएल राहुल (KL Rahul) अक्सर सोनम के पोस्ट्स पर कमेंट और लाइक भी करते थे.
सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) का पूरा नाम सोनमप्रीत बाजवा है, जिनका जन्म नैनीताल में हुआ था. वह कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2013 में उन्होंने अपनी पहली पंजाबी फिल्म- बेस्ट ऑफ लक की थी. राहुल और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के अफेयर की खबरें तब उड़ीं, जब इस क्रिकेटर ने एक्ट्रेस के एक पोस्ट पर कमेंट किया था. सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने एक पोस्ट किया और लिखा- सूरज को डूबते देख रही हूं और तुम्हारे बारे में सोच रही हूं. इस पर केएल राहुल (KL Rahul) ने लिखा- वो बस एक कॉल दूर है. इससे लगने लगा कि दोनों के बीच कुछ तो है लेकिन कभी दोनों साथ में नजर नहीं आए.
सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने ‘बाला’ में स्वास्ति और स्ट्रीट डांसर में पम्मी का किरदार निभाया था. उनकी इस साल कैरी ऑन जट्टा 3 (Carry On Jatta 3) फिल्म भी आने वाली है.
242 total views, 2 views today