• November 9, 2022

NZ vs PAK : सेमीफाइनल में पाक के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज लुटाए रन

NZ vs PAK : सेमीफाइनल में पाक के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज लुटाए रन

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand Vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज शादाब खान (Shadab Khan) सेमीफाइनल में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

बता दे की पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। गेंद के साथ बल्ले के साथ भी उन्होंने जारी वर्ल्ड कप में अच्छा किया है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सेमीफाइनल में वह गेंद से कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन लुटाए हैं और कोई विकेट भी नहीं ले सके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ये दूसरी बार है जब शादाब खान (Shadab Khan) विकेटलेस रहे हैं, इससे पहले भारत के खिलाफ मुकाबले में शादाब खान (Shadab Khan) ने 4 ओवर में 21 रन देकर कोई विकेट नहीं हासिल कर सके थे।

बता दे की पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और ये सभी विकेट सुपर-12 मुकाबलों में मिले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नीदरलैंड के खिलाफ 3/22 रहा है। बल्ले से उन्होंने 5 मैचों में 78 रन का योगदान दिया है। बता दे की न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विकेटलेस होने के साथ-साथ महंगे भी साबित हुए हैं, लेकिन इससे टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि अन्य गेंदबाजों ने विकेट लेने के साथ-साथ रनों पर भी अंकुश लगाया है।

 353 total views,  2 views today

Spread the love