- December 10, 2022
Oldest Tortoise: दुनिया के सबसे बुजुर्ग कछुए ने मनाया 190वां जन्मदिन, जानें क्या है इनकी लंबी उम्र का राज
इंटरनेट डेस्क। दुनिया में हर जीव की आयु निश्चित होती है। कोई जन्म के चंद घंटे में मर जाता है तो किसी को सैकड़ों साल की उम्र मिली होती है। उन लंबी उम्र वाले जीवों में कछुआ भी शामिल है। ऐसे ही एक कछुए ने दिसंबर 2022 में अपना 190वां जन्मदिन मनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने भी इस कछुए के लिए सर्टिफिकेट जारी कर पुष्टि की है। इस कछुए का नाम जोनाथन है। यह अभी तक का ज्ञात दुनिया का सबसे उम्रदराज कछुआ भी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की कुछए 200 से 250 साल तक जिंदा रह सकते हैं. वैज्ञानिकों ने यह आंकड़ा उस स्टडी के बाद दिया था जो अलडाबरा टोरटॉयज पर की गई थी. जोनाथन से पहले अलडाबरा टोरटॉयज दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुछआ था जो 250 से ज्यादा साल तक जिंदा रहा था.
वैज्ञानिक, कुछओं के इतने दिनों तक जिंदा रहने के पीछे डीएनए स्ट्रक्चर की करामात मानते हैं. स्टडी के मुताबिक, कुछओं में ऐसे जीन्स वेरिएंट होते हैं, जो इनके सेल के अंदर डीएनए को ठीक करते रहते हैं. इससे कुछओं को कोई बीमारी आसानी से छू भी नहीं पाती. अगर हो भी गई तो जीन्स वेरिएंट उसे दुरुस्त कर देते हैं.
524 total views, 2 views today